Assam Election: Rahul Gandhi का वादा- 200 Rupaye बढ़ाएंगे चाय मजदूरों की दिहाड़ी | वनइंडिया हिंदी

Views 63

Ahead of Assembly polls in Assam, Congress leader Rahul Gandhi attacked the Central government, saying Assam's tea garden workers have been getting Rs 167 per day wage while traders in Gujarat own tea gardens. "Assam's tea garden workers get Rs 167 per day wage while traders in Gujarat get tea gardens.

राहुल ने कहा है कि असम में चाय मजदूरों को रोजाना 167 रुपये मिलते हैं, जबकि मोदी सरकार में गुजरात के व्यापारियों को चाय का बगान ही मिल जाता है. असम में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कहा है कि वे असम के चाय मजदूरों को गुजरात के व्यापारियों का पैसा देंगे. असम के शिवसागर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि असम के चाय मजदूरों को प्रतिदिन 167 रुपये मजदूरी के रूप में मिलता है जबकि गुजरात के व्यापारी को चाय का बगीचा ही मिल जाता है. राहुल ने कहा कि हम वचन देते हैं कि अगर हमारी सरकार असम में आई तो हम रोजाना चाय मजदूरों को 365 रुपये देंगे.

#AssamElection #RahulGandhi #TeaWorkers #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS