रिंकू शर्मा हत्याकांड के विरोध में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

Patrika 2021-02-14

Views 12

सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड को एक सप्ताह होने को है लेकिन इस हत्याकांड के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा । जगह-जगह रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं । इसी सिलसिले में जनपद में भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहर की हृदय स्थली घंटाघर पर नारी शक्ति के साथ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी मात्रा में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे।
गौरतलब है कि गत 10 फरवरी को दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की मुस्लिम जिहादियों द्वारा बीभत्स रूप से हत्या इसलिए कर दी गई थी कि वह राम जन्मभूमि पर बनने वाले विशाल मंदिर के लिए निधि संग्रह अभियान के लिए काम कर रहा था और वहीं रहने वाले मुस्लिम संगठनों के लोग उसे लगातार यह काम करने से मना कर रहे थे। जब उसने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई जबकि एक मुस्लिम परिवार को बचाने के लिए उसने अपना खून भी दिया था। सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू शर्मा सत्या कांड की खबर फैलते ही हिन्दू संगठनों के साथ साथ तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं में आक्रोश व उबाल देखा गया और इसी आक्रोश के चलते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और नारी शक्ति में एकजुट होकर घंटाघर के मैदान पर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की एवं महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित कर एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा। जिसमें मांग उठाई गई है कि 10 फरवरी 2021 को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की मुस्लिम जिहादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। लेकिन इस हत्याकांड को करीब एक सप्ताह बीतने को है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक इसमें कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई। जबकि इस हमले में जिहादियों द्वारा सिलेंडर में विस्फोट कर पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की साजिश थी जो कामयाब नहीं हो सकी। इस ज्ञापन के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने महामहिम राष्ट्रपति जी से इस मामले में प्रभावी कार्यवाही करवाने की मांग उठाई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS