The people of North India have been relieved of the cold but dense fog enveloped Delhi NCR. So the Meteorological Department has once again expressed the possibility of a change in the weather. The Meteorological Department has expressed the possibility of rain in Delhi and surrounding areas due to the active western disturbance.
उत्तर भारत के लोगों को ठंड से राहत मिली है लेकिन दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। तो वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में बदलाव की आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है।
#WeatherUpdate #DelhiWeather