लग्न सगाई में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद चली गोली

Patrika 2021-02-14

Views 2

थाना छाता क्षेत्र के गांव खायरा में लगन-सगाई ले दौरान डीजे बजाने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। कार्यक्रम के बाद देर रात विरोध करने वाले युवक की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले को जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव खायरा निवासी सोहन लाल के बेटे हरिओम व पवन की लगन सगाई पड़ोसी गांव नौगॉव से आई थी। इस कार्यक्रम के हरिओम व पवन के मौसी के बेटे रूपेश और भरत पुत्रगण सतपाल निवासी होडल हरियाणा भी शामिल होने आए थे। शाम को डीजे बज रहा था तो सभी नाच गया रहे थे। काफी देर होने पर परिवार के ही दानी उर्फ दिनेश पुत्र मूलचंद ने डीजे को बंद करने की बात कही जो रूपेश को नागवार गुजरी। बताया गया है कि डीजे बंद कराने पर रूपेश ने दानी उर्फ दिनेश को जान से मारने की धमकी भी दी और वहां से चला गया। आरोप है कि देर रात रूपेश अपने साथियों के साथ वापस पहुंचा और सो रहे दिनेश के पैरों में डंडा मारा और जैसे ही उसकी नींद खुली रूपेश ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने जब दिनेश को लहू -लुहान हालत में देखा तो उसे तुरंत इलाज के लिए मथुरा स्थित नयति अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि सोते समय युवक को गोली मारने की सूचना देर रात थाना छाता पुलिस को मिली थी। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS