इस वजह से छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
#Is wajsh se #chhatro ne kiya #Collectrete ka #gherav
आजमगढ़ छात्रसंघ चुनाव की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। जिले में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित न होने से नाराज विभिन्न महाविद्यालयों छात्रों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के घेराव की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले गयी। देर शाम निजी मुचलके पर उन्हें रिहा किया गया। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग के लेकर डीएवी पीजी कॉलेज, श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज, शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज, शिवाजी पीजी कॉलेज तेरही, श्री गांधी पीजी कॉलेज मलटारी के सैकड़ों छात्र शुक्रवार की पूर्वांहन जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।