Union Minister Nitin Gadkari has launched the country's first CNG tractor. This is a diesel tractor that has been converted to CNG. This is the first tractor of its kind in the country. The government believes that the use of this new tractor will help the farmers of the country to become self-sufficient. Launching the CNG tractor, Nitin Gadkari said that this will save farmers one and a half lakh rupees.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च कर दिया है. ये एक डीजल ट्रैक्टर है जिसे CNG में कन्वर्ट किया गया है। ये अपने तरह का देश का पहला ट्रैक्टर है। सरकार का मानना है कि इस नए ट्रैक्टर के प्रयोग से देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। सीएनजी ट्रैक्टर को लॉन्च करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि इससे किसानों को डेढ़ लाख रुपये की सालान बचत होगी.
#IndiaFirstCNGTractor #CNGTractor #NitinGadkari