After the poor performance of Uttar Pradesh in the Saed Mushtaq Ali tournament, the team has made a huge changes in the squad forVijay Hazare Trophy. Team India's fast bowler Bhuvneshwar Kumar has been given the responsibility of captaining the team. Apart from this, former star player Suresh Raina has also not been included in the Squad.
सईद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए टीम में बड़ा उलटफेर किया है। सईद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में टीम के कप्तान प्रियम गर्ग से कप्तानी छीन गयी है। टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौपा गया है। इसके अलावा पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को टीम में भी जगह नहीं दी गयी है।