आटो चालकों की हड़ताल से ध्वस्त हुई यातायात व्यवस्था, यह रही वजह

Patrika 2021-02-12

Views 3

आटो चालकों की हड़ताल से ध्वस्त हुई यातायात व्यवस्था, यह रही वजह
#Auto chalko ne ki #hadtal #yah hai mamla
आजमगढ़ परमिट और पंजीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर आटो चालकों का प्रदर्शन जारी है। आटो रिक्शा चालक समिति के आह्वान पर चालकों ने वाहनों का संचालन ठप कर मेहता पार्क में में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान आटो रिक्शा का एकमुश्त शुल्क जमा कराकर 15 वर्षों के लिए पंजीकरण करने की मांग की। आटो चालकों की हड़ताल से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि जिले में सर्वाधिक उत्पीड़न आटो चालकों का किया जा रहा है। कभी परमिट के नाम पर तो कभी स्टैंड के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता है। आटो का पंजीकरण दस साल के लिए होता है जबकि बाकी गाड़ियों का पंजीकरण 15 साल के लिए किया जाता है। यह दोहरा मापदंड ठीक नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS