विपणन विभाग के मार्केटिंग इंस्पेक्टर चार दिन से गायब, मचा हड़कंप
#Bipdar vibhag ke #Marketing inspactor #4 din se lapata
बलिया जनपद की जहाँ चार दिन से गायब होने पर घर वालो से लेकर विभाग तक के लोग हुए परेशान । कुशीनगर के रहने वाले एम आई कृष्ण मुरारी मिश्रा, 2016 में हुई थी पहली पोस्टिंग । शनिवार को बलिया से फाजिल नगर ससुराल गए एमआई । ससुराल से बलिया सोमवार को लौटे वापस। कमरे में बैग रखे गाड़ी ब्रेजा खड़ी किये और कर्मचारियो और अधिकारियों से 10 बजे तक हुई बात । बलिया घर पहुँचने की ससुराल वालों को नही दी सूचना।