राष्ट्रीय लोकदल की पंचायत में इस तरह हुआ मनोरंजन का कार्यक्रम

Patrika 2021-02-12

Views 3

राष्ट्रीय लोकदल की पंचायत में इस तरह हुआ मनोरंजन का कार्यक्रम
#Rastriya lokdal karyakaram #Is trah hua #Manoranjan karyakaram
मथुरा। बलदेव में राष्ट्रीय लोक दल के आव्हान पर होने वाली किसान पंचायत में किसानों का आना शुरू हो गया है। किसान पंचायत में प्रसिद्ध हरियाणवी गायकार नरदेव के द्वारा किसान पंचायत में समा बांधा जा रहा है।केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा जगह जगह प्रदर्शन किए गए। किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद लगातार किसानों की पंचायत बदस्तूर जारी है। नौहझील के बाद आज लोकदल के आवाहन पर महावन तहसील के बलदेव क्षेत्र में अवैरनी में किसान पंचायत मथुरा के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी किसान भाग लेने के लिए आ रहे हैं। किसानों को सभा में रोकने के लिए हरियाणवी प्रसिद्ध गायक नरदेव के द्वारा किसानों का मनोरंजन करने के लिए अपने स्वर बिखेर रहे हैं। हजारों किसान इस पंचायत में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं और सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के ऊपर पंचायत में विचार विमर्श करेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS