The threat posed by ISIS to international peace and security is on the rise again and the terror group could regain the capacity to orchestrate attacks in different parts of the world in 2021, the UN counter-terrorism chief has warned the Security Council.Watch video,
दुनिया के दामन को आतंक से छलनी कर देने वाला आतंकी संगठन ISIS फिर से एक्टिव हो गया है और उसके 10 हजार से ज्यादा आतंकी फिर से आतंक फैलाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ के आतंकवाद निरोधी प्रमुख ने UN को आगाह करते हुए कहा है कि ISIS फिर से अंतर्राष्ट्रीय शांति को खराब करने के लिए एक्टिव हो गया है. देखें वीडियो
#ISIS #UNReport #Terrorist