इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। टिकरा गांव में जमीन की रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक दबंग ने बेटों के साथ मिलकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग को बचाने दौड़े उसके बेटे को भी दबंगों ने नहीं बख्शा। घटना की खबर पाकर एएसपी उत्तरी, सीओ सदर व थाने की पुलिस फोर्स ने गांव में जांच की। बुजुर्ग के बेटे ने गांव के ही पिता-पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।