James Anderson likley to miss 2nd Test match in Chennai, Stuart Broad to play| वनइंडिया हिंदी

Views 209

James Anderson is likely to be rested from the second Test against India starting on Saturday in Chennai despite a match-winning spell of bowling on Day 5 of the first Test match at the same venue. The 38-year-old legendary fast bowler in all probability be replaced by another modern-day great Stuart Broad as England are likely to stick to their rotation policy irrespective of the match result. "It is hard (to leave Anderson out), he is a class act, you’ll have to wait and see... But I'm not reluctant to change the winning team," England head coach Chris Silverwood said ahead of the second Test in Chennai from Saturday.

दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए खुश खबरी है. और ये खुशखबरी इंग्लैंड के खेमे से है. इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन को बाहर बिठाने का फैसला किया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पूरी तरह फिट हैं. और अच्छे फॉर्म में भी हैं. पर एंडरसन को आराम देने का इसलिए फैसला लिया जा रहा है क्योंकि तीसरा टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से होना है. और पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड हर हाल में एंडरसन को खिलाएगा. चूँकि, पिंक बॉल टेस्ट में एंडरसन का रिकॉर्ड शानदार है. चेन्नई की गर्मी में एंडरसन की मांसपेशी में खिंचाव न आए. इसके लिए उनकी जगह सीनियर गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को उतारा जाएगा.

#JamesAnderson #StuartBroad #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS