शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरुवार को ट्रामा सेंटर के सी ब्लॉक में बने वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगवाया इसके बाद वह आधे घंटे तक वैक्सीनेशन सेंटर में ही ऑब्जरवेशन में रहे और फिर यहां से निकलने के बाद अपने काम में जुट गए वह विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए जिले के कुछ गांवों में भी पहुंचे और अन्य कार्य भी किए कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई वह आम दिनों की तरह ही अपना काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जिले में अधिकांश हेल्थ वर्कर को कोरोना का टीका लग चुका है दूसरे चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है।