व्यक्ति से पैसा लेना पुलिस को पड़ा भारी, एसपी ने किया यह काम
#Police ka #Rishwat lete video hua #viral
बाराबंकी में पीड़ित से एक सिपाही द्वारा पैसा लेना उस वक्त भारी पड़ गया जब उसका पैसा लेने वाला वीडियो वायरल हो गया और उसी वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया और उसके ही थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया अब इस सिपाही पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है | बाराबंकी जनपद के थाना असंदरा की चौकी दिलावरपुर में तैनात एक मुख्य आरक्षी लल्लन पाल का एक पीड़ित रामकुमार यादव से पैसा लेने का वीडियो वायरल हो गया और इसी वीडियो को आधार मानकर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है और आरपी मुख्य आरक्षी के विरुद्ध उसी के थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है |