Virat Kohli’s captaincy is once again under scrutiny after India lost the first Test to England on Tuesday by 227 runs in Chennai. Chasing an enormous 420-run target, the hosts were bowled out for 192 in the second session of the final day of the first Test. While a section of fans criticised the Indian skipper on social media for his leadership in Chennai, former England spinner Monty Panesar has stated that Kohli’s Test captaincy career could come to an end if India lose the second Test.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 227 रनों के बड़े अंतर से गवाया। विराट कोहली की कप्तानी में ये लगातार चौथी टेस्ट हार है। विराट कोहली लगातार अपनी कप्तानी को लेकर लोगों के निशाने पर बने हुए हैं। अब इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ा दावा कर दिया है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर के मुताबिक अगर विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भी गवा देती है तो फिर ऐसी स्तिथि में विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है।
#MontyPanesar #INDvsENG #ViratKohli