शाजापुर। राजस्व सेवा अभियान के तहत शाजापुर जिले के 14 गांवों में आज शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याओं को समाधान करा सकेंगे। कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में राजस्व सेवा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है। जिसमें हर गुरुवार को राजस्व अधिकारी शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसी तारतम्य मेंआज जिले के 14 ग्राम में शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जिन शिविरों में गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। उनमें नारायण गांव पतोली, मालीखेड़ी, मोहन बड़ोदिया, गुलाना, कालापीपल अवंतीपुर बड़ोदिया, पोलाय कला तहसील के गांव भी शामिल है। शिविरों में उपस्थित रहने और ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।