चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 227 रनों की हार का सामना करना पड़ा जबकि चार टेस्ट मैच की सीरीज में अब भारतीय टीम 0-1 से पीछे हैं. विराट कोहली की कप्तानी में हार के बाद से सवाल उठने शुरु हो गए हैं क्या उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. विराट कोहली की कप्तानी में ये लगातर चौथी हार है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और सिलेक्टर किरण मोरे ने एक इंटरव्यू में बताया कि विराट कोहली को भी एम धोनी की तरह पता है कि कब उन्हें कप्तानी छोड़नी है क्योंकि वो काफी समझदार कप्तान है.