UP के Kasganj जिले में मंगलवार को Liquor Mafia के हमले में मारे गए Constable Devendra Singh Agra के गांव नगला बिंदू (थाना डौकी) के रहने वाले थे। उनके गांव में मातम छाया हुआ है। शहीद के पिता व परिवार के अन्य लोग रात को ही Kasganj रवाना हो गए। परिवार में Devendra की पत्नी, मां-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। Constable Devendra Singh की दो बेटियां हैं। इनमें बड़ी बेटी की उम्र तीन साल, जबकि छोटी तीन महीने की है। मां और बुआ को रोता देखकर बड़ी बेटी बस यही पूछ रही है कि पापा कब आएंगे।