फर्रुखाबाद जनपद के गंगा घाट के किनारे बसे मिनी कुम्भ मेला रामनगरिया में इस समय पुलिस ब्यबस्था बिलकुल फेल होती नजर आ रही है मेले में तक़रीबन 30 हजार से अधिक कल्पबासी गंगा किनारे तम्बू लगा कर गंगा का स्नान कर रहे है मेले में गंगा नदी के किनारे पुलिस ब्यबस्था न के बराबर होने के चलते चोरो का मेले में आतंक है चोर खुले आम तम्बुओ समेत गंगा का स्न्नान कर रहे कल्पबासियो को दिन रात निशाना बना रहे है मेले में तक़रीबन एक दर्जन से अधिक कल्पबासी चोरी का शिकार हो चुके बही गंगा घाटों के किनारे कई दर्जन लोगो के कपडे नकदी समेत मोबाइल चोरी हो चुके है और पुलिस केबल खानापूर्ति के सिबा कुछ नहीं कर पा रही मेले आये बनारसी से आये संत की लाखो का सामान चोरी हो गया और संत की पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की मेला क्षेत्र में मेला रामनगिया के नाम से अस्थाई थाना बनाया गया और मेला क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पुलिस बल के लिए बाच टाबर भी बनाये गए लेकिन पुलिस ाबब्यस्था के चलते किसी भी बच टाबर और पुलिस चौकियों में पुलिस कर्मी नजर नहीं आ रहे है घाट पर मौजूद पंडो ने यह बताया की बाच टाबर पर कभी भी पुलिस कर्मी नहीं आते और मेले में लगातार चोरिया बढ़ रही है बही पुलिस के कोई बही अधिकारी समेत एसपी भी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है और कैमरे के सामने कुछ बोलने से साफ़ मना कर दिया बही मेले फैली पुलिस ाबब्यस्था पर मेले के सचिव और एसडीएम सदर अनिल कुमार ने बताया की मेले में चोरियों की बरदाते तो हो रही और पुलिस बल से लगा तार बात की जा रही है जिन संतो की चोरी हुई है उसकी अगर रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है तो इस पर भी उच्चाधिकारियों से बात कर कड़ी कार्यबाही की जाएगी और मेले में ब्यबस्था को सुनिश्चित किया जायेगा