बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, यह है पूरा मामला

Patrika 2021-02-10

Views 2

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, यह है पूरा मामला
#bijli vibhag ki #Badi laparwahi #Yah hai pura mamla
फर्रुखाबाद शहर में जगह-जगह बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को हर समय खतरा बना रहता है। इसके लिए विभाग को डैंजर जोन वाले स्थान चिह्नित कर सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाने चाहिए। शहर की गलियों और कई जगह मुख्य मार्ग पर अभी भी बंच केबल की बजाए नंगे तार ही पड़े हैं। शाम होते ही लोग खुले तारों में कटिया फंसा देते हैं। कटिया से निकलने वाली चिगारी से तार भी जर्जर होते जा रहे हैं। शहर क्षेत्र से सटे गांव ग्रानगंज में बिजली की केविल जमीन को छू रही है।इन झूलती केविलो से ६ महीने पहले एक युबक की मौत हो चुकी है।उसके बाद कई जानबर भी मौत के मूहँ में जा चुके है।लोगो ने बिजली विभाग को कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नही की गई है।लोगो ने अपने घरों तक बिजली की लाइन पहुंचाने के लिए 150 मीटर तक केविल डाल रखी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS