Reacting to Prime Minister Narendra Modi's statement on the Minimum Support Price (MSP) in the Rajya Sabha on Monday, Bharatiya Kisan Union (BKU) spokesperson Rakesh Tikait said, "They (Centre) are complicating the matter, when did we say that the MSP system is ending, we only want a law on it. Watch video,
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए भाषण पर नाराजगी जताई है. टिकैत ने कहा कि आंदोलनकारियों को परजीवी कहना ठीक नहीं है. उन्होने कहा महात्मा गांधी और सरदार भगत सिंह भी आंदोलनकारी थे, तो क्या वो भी परजीवी थे..टिकैत ने कहा मोदी ने किसानों से कोई अपील नहीं की बल्कि मोदी ने तो आंदोलन को परजीवी बताया. देखिए वीडियो
#RakeshTikait #PMModi #FarmersProtest