Virat Kohli Surpasses Clive Llyod's to becomes 4th Captain with most Test Runs | वनइंडिया हिंदी

Views 32

Team India Skipper, Virat Kohli has made a special record in Test cricket as a captain. In the Test as a captain, Kohli has broken the record of Clive Lloyd, the legendary captain of the West Indies.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के महान कप्तान रहे क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, बतौर कप्तान लॉयड ने अपने टेस्ट करियर में 5233 रन बनाए थे। वहीं, अब कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में उनसे आगे निकल गए हैं। इस मैच से पहले विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे कप्तान थे लेकिन अब वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं।

#INDvsENG #ViratKohli #CliveLloyd

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS