मौसम में इस समय फिर से तब्दीली देखी जा रही है। हालात यह है कि मेरठ और आसपास के जिलों में घना कोहरा सुबह से छाया हुआ है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। लेकिन इस कोहरे के विपरीत तापमान में बढोत्तरी हो रही है। अधिकतम तापमान एक ही दिन में 23 से 27 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान जो कि रविवार और सोमवार को 7—8 डिग्री के बीच था वह आज मंगलवार को बढ़कर 12 तक पहुंच चुका है। मौसम में यह बदलाव और दिन में गर्मी के चलते फिर से हल्की बारिश के आसार बनने लगे है। मौसम विभाग की माने तो कोहरे के आने से इस बात के संकेत मिल चुका है कि अभी ठंड कुछ दिन तक बरकरार रहेगी। वहीं मेरठ के अलावा बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरगनर व बिजनौर में कोहरे की दस्तक बरकरार है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog
लगभग हफ्ते से सुबह से निकल रही धूप से जहां ठंड से लोगों को राहत ही नहीं बल्कि गर्माहट का एहसास होने लगा है। लेकिन आज सुबह पड़े घने कोहरे ने अचानक ठंड का एहसास करा दिया। हालांकि यह कोहरा शहर के भीतरी हिस्सों में कम ही रहा। जिसके चलते शहर में तेज धूप निकली। मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के बाद धूप और तेज होने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो अभी कल भी घना कोहरा छाने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दस फरवरी तक कोहरे का अंदेशा जताया है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। धूप निकलने से जहां लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अब धूप के बाद दस फरवरी तक घना कोहरा छाने की उम्मीद है। दिल्ली के साथ साथ मेरठ और पूरे एनसीआर क्षेत्र में कोहरे से ठंड बढ़ सकती है।
#Cold #Temprature #Meerut