अखिलेश का प्रोजेक्ट है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, इसमें योगी ने खेला है खेल

Patrika 2021-02-09

Views 25

अखिलेश का प्रोजेक्ट है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, इसमें योगी ने खेला है खेल
#Akhilesh ka project hai #Purvanchal expressway #Yogi ne khela khel
आजमगढ़। यूपी के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चैधरी सोमवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। दावा किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अखिलेश यादव का प्रोजेक्ट था। 80 प्रतिशत जमीन खरीदने के साथ ही हमारी सरकार ने टेंडर भी करा दिया था लेकिन योगी ने न केवल प्रधानमंत्री को अंधेरे में रखकर एक्सप्रेस-वे का दोबारा शिलान्यास कराया बल्कि अपने चहेतों को टेंडर देने के लिए पुराने टेंडर को रद्द कर नया टेंडर का दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ऊंचाई कम कर दी गयी। सर्विस रोड का समाप्त कर दिया गया। जो समितियां बननी थी उसे भी समाप्त कर दिया गया। यह सब सिर्फ इसलिए किया गया कि सरकार बता सके कि वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण अखिलेश यादव से कम रूपये में कर रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS