Rajya Sabha में विपक्ष पर बरसे PM Modi, Farm Laws से लेकर Coronavirus तक घेरा | MSP | वनइंडिया हिंदी

Views 3K

Prime Minister Narendra Modi said in his speech in the Rajya Sabha on Friday that agricultural laws are important laws and this is the right time to implement them. He appealed to the farmers to end the agitation. The PM said that the farmers are agitating and this is their right but the elders are sitting there, which is not a good thing. Take them back. We will sit together and talk. I am saying it again and again. We are all ready to sit and talk together. I also invite from the House today. The PM also assured the farmers that MSP was, is MSP and will remain MSP. We should not spread confusion. And big news of the day.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यसभा में अपने भाषण में कहा कि कृषि कानून जरूरी कानून हैं और इन्हें लागू करने का ये सही समय है. उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की. PM ने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं और ये उनका हक है लेकिन वहां बुजुर्ग बैठे हुए हैं, अच्छी बात नहीं है. उन्हें वापस ले जाइए. हम मिलकर बैठकर बात करेंगे. मैं बार-बार कह रहा हूं. हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं. मैं आज सदन से भी निमंत्रण देता हूं. पीएम ने किसानों को आश्वासन भी दिया कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#BudgetSession2021 #RajyaSabhaSession #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS