कायमगंज में चोरों के हौसले बुलंद | बंद घर को बनाया अपना निशाना | कायमगंज के गांव अताईपुर जदीद में चोरों ने की चोरी | मकान मालिक गया था अपने पैतृक गांव नगला धर्मपाल जनपद मैनपुरी | पीड़ित मकान मालिक ने पुलिस को सुचना देने के बाद दी तहरीर | तहरीर के आधार पर पुलिस कर रही है मामले की जांच |
पिछले कुछ दिनों से फर्रुखाबाद जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं | ताबड़तोड़ हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है | ताजा मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद का है | जहां बंद घर के ताले तोड़कर उसे चोरों द्वारा निशाना बनाया गया | मकान के मालिक विमल कुमार घटना के वक्त अपने पैतृक गांव नगला धर्मपाल जो कि जनपद मैनपुरी में है वहां गए हुए थे | जब घर बापस आये तब मकान मालिक को घटना की जानकारी हुई उसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी | पीड़ित मकान मालिक के अनुसार चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा और कमरे का ताला तोडकर उसमे रखे बक्से में से सोने के एक जोड़ी कुंडल, सोने की झुमकी, चांदी की पायल और कमर बंद पेटी के साथ ही 22,000 रुपए और घर में लगी एलईडी, टीवी,रिसीवर व एक गैस सिलेंडर चुरा ले गए | वहीँ पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है | तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है ।