रविवार को मेरठ में वैलेटाइन डे की शुरूआत रोज डे के साथ हुई। इस दौरान फूलों की खुब ब्रिकी हुई। खासकर गुलाब की। रोज डे होने के कारण मेरठ में सुबह से ही गुलाब की ब्रिकी शुरू हुई तो शाम तक जारी रही। अकेले मेरठ में ही रोज डे पर गुलाब के करीब 1 लाख से अधिक फूल बिक गए। हालात यह थी कि आम दिनों में बिकने वाला गुलाब का एक फूल जिसकी कीमत 10—15 रुपये हुआ करती थी। रोज डे पर उसकी कीमत 50—60 रुपये तक पहुंच गई। रोड डे पर गुलाब की ब्रिकी करने वाले युवक ने बताया कि वह सुबह से करीब 300—400 गुलाब के फूल बेच चुका है। वहीं गुलाब खरीदने वालों में मां—बाप,भाई—बहन के अलावा प्रेम का इजहार करने वाले भी शामिल रहे। फूलों की दुकान में गुलाब खरीदने आई एक छात्रा ने बताया कि वह अपनी मां के लिए गुलाब खरीद रही है। रोज डे पर वह अपनी मां को गुलाब देगी।
#Rose #Roseday #Valentineeeek
रोज डे के दिन बाजार भी पूरी तरह से तैयार था। फूलों की दुकानों पर गत शनिवार से ही गुलाबों की खरीदारी और बुकिंग शुरू हो गई थी। कोरोना महामारी के बाद यह वेलेंटाइन डे आया तो फूल व्यापारियों के चेहरे खिल गए। पूरे आठ-दस महीने से फूलों का बाजार भी काफी नीचे चल रहा था। लेकिन स्थिति अब धीरे—धीरे सामान्य हो रही है
बाजार में नकली गुलाब के साथ ही असली गुलाब की विशेष मांग रही। इसमें ट्यूब रोज, गुलाब का बंच, बुके, हैंगिंग बॉस्केट और बॉस्केट व गुलाब का दिल लोगों ने खूब पसंद किया और खरीदा। एक गुलाब की कीमत 50—60 रुपये रही। लाल गुलाब की सबसे ज्यादा मांग रोज डे पर रही। इसके अलावा पीला और सफेद गुलाब भी पसंद किया गया।
बता दे कि कोरोना के दौरान फूलों की बिक्री काफी घट गई थी। लोगों को डर था कि फूलों से भी संक्रमण हो सकता है। मगर अब कोरोना टीकाकरण होने और परिस्थतियां सामान्य होने के कारण लोगों में हिम्मत लौटी है।
#Valentine'sday #Valentineday2021 #Meerut
फूल विक्रेता सुमित ने बताया कि प्रेमी युगल हों या नवयुगल असली गुलाब का फूल ही साथी को देना चाहते थे। फूल विक्रेता सुमित कहते हैं कि आठ महीने से तो फूलों की बिक्री बहुत कम थी। अब रोज डे के कारण थोड़ी मांग बढ़ी तो व्यापार भी चमक गया। नई सड़क पर फूल विक्रेता सुमित के अनुसार गुलाब का एक बंच 800 रुपये तक में बेचा गया।