भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

Patrika 2021-02-08

Views 8

भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने तहशील कायमगंज पहुंचकर उपजिलाधिकारी कायमगंज को दिए ज्ञापन में उन्होने तीनों काले कृषि कानून वापस लेने की मांग की । उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है । जिसमें 80% किसान और मजदूर है और वह देश को पाल रहा है । लेकिन सरकार की कुछ गलत नीतियों के कारण किसान और मजदूर आत्मदाह कर रहा है । और जो कृषि कानून सरकार लाई है यही किसानों के हित में नहीं है । जिसके कारण किसान दिल्ली बार्डर में धरना प्रदर्शन कर रहे है । और सरकार लाठी चार्ज करा रही है । आंसू गैस व सड़कों पर कीले गडवा रही है । ताकि किसान आंदोलन में ना पहुंच सके । साथ ही मांग कि सभी साधारण रेल गाड़ियां चलाई जाए । गंगा निचली नदी में पानी छोड़ा जाए ताकि किसान अपनी रबी की फसलों में पानी लगा सके । वहीँ शमसाबाद क्षेत्र में ढाई घाट मेला रामनगरिया को पांचाल घाट पर लगे मेला राम नगरीय की तरह सरकारी तौर तरीकों जैसा लगवाया जाए व कल्पवासियों को सुविधाएं दी जाए। इन्हीं मांगों को लेकर एसडीएम कायमगंज को भारती किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया |
दिए गए ज्ञापन में सरकार से तीनों काले कृषि कानून वापस लेने की मांग की गयी। इस दौरान भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS