Uttarakhand Glacier: उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में प्रकृति का कहर देखने को मिला. चमोली जिले के तपोवन इलाके में ग्लेशियर फटने (Glacier burst) से भारी तबाही हुई है. तबाही के बाद का मंजर बेहद डरावना है. जिस ग्लेशियर के टूटने से सैंकड़ों लोग पानी में बह गए वो कैसे बनता है, और क्यों टूटता है और चमोली में फरवरी के महीने में ही क्यों टूट गया, देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट में