एसपी के निर्देश पर पशु चोरों को पुलिस ने दबोचा, चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राॅली सहित मवेशी बरामद, चोरों के पास से तमंचे व कारतूस नशीला पाउडर भी हुआ बरामद | पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशों पर| थाना कंपिल पुलिस ने दो पशु चोरों को चोरी किए गए पशुओ , ट्रैक्टर ट्राॅली व अवैध असहलों सहित गिरफ्तार कर लिया । वहीं फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार मने पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को मीडिया सामने पेश कर जेल भेज दिया ।
बताते चलें कि थानाध्यक्ष कंपिल जयप्रकाश यादव ने उपनिरीक्षक मोहन सिंह व अपनी टीम के साथ शमशानगृह के पास घेराबंदी कर सूरजपुर चमरौआ कंपिल निवासी ईनाम सिंह पुत्र जय सिंह यादव व राघव पुत्र आराम सिंह को दबोच लिया । पुलिस ने इन दोनों के पास से चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्राॅली, दो भैंस, एक पड़िया, एक भैंस का पड्डा बरामद किया है । इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों के पास से अवैध दो 315 बोर के दो तमंचे, तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर , दो अदद खोखा 315 बोर व 475 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी । वहीं बहादुर टीम की पीठ थपथपाई है । एसपी ने बताया कि ईनाम सिंह के विरूद्ध जनपद फर्रूखाबाद में आठ मुकदमें दर्ज है व राघव के विरूद्ध पाॅंच मुकदमें पंजीकृत हैैं । उन्होने यह भी बताया कि अन्य जनपदों से इन लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है । पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है ।