महिलाएं खूबसूरत आंखों के लिए काजल और लाइनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बहुत ही महिलाओं की आंखों में काजल फैल जाता है। काजल लाइनर फैलने का कारण ऑयली लिड्स होती है। लेकिन कई महिलाओं को लगता है कि वह अच्छे ब्रांड का काजल का इस्तेमाल नहीं करती हैं इसी वजह से काजल और लाइनर फैल जाता है।
#KajalSmashTips #HowtoApplyKajal