February को Love का Month कहा जाता है क्योंकि इसी महीने की 14 तारीख को Valentine Day 2021 मनाया जाता है। इस दिन का इंतजार दुनिया भर के प्रेमियों को रहता है। 7 से 14 फरवरी के बीच Valentine's weekमनाया जाता है। इस हफ्ते के हर दिन की अपनी एक अलग खासियत होती है। Valentine's Week के कैलेंडर से आप ये जान सकते हैं कि किस दिन कौन सा Day मनाया जाएगा। इससे आपको अपनी तैयारी करने में आसानी होगी।