ऊर्जा मंत्री ने किया भूतेश्वर अख़ाडे का किया निरीक्षण

Patrika 2021-02-06

Views 23

ऊर्जा मंत्री ने किया भूतेश्वर अख़ाडे का किया निरीक्षण
#Urza mantri ne #Bhuteshwar akhade ka #Kiya nirikshan
मथुरा। जिले में दो दिवसीय दौरे पर आये ऊर्जा मंत्री ने भूतेश्वर अखाड़ा का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ब्रज क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के साथ मल युद्ध के सर्वांगीण विकास के लिए अखाड़े का निरीक्षण किया। मल्ल अभ्यास के लिए उन्होंने क्लब बनवाने की बात कही। शनिवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भूतेश्वर अखाड़े का निरीक्षण किया। अख़ाडे में असुविधाओं को देख ऊर्जा मंत्री हतास नजर आये। मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्राचीन काल से ही ब्रज क्षेत्र मल्ल युद्ध में अपना परिचम लहराए हुए हैं। शास्त्रों में ब्रज क्षेत्र शुरू से मल्ल युद्ध को लेकर भगवान श्री कृष्ण और बलदाऊ की नगरी में इसका उल्लेख मिलता है। ब्रज क्षेत्र मल्ल युद्ध के लिए भी जाना जाता है। बलदाऊ भगवान के द्वारा क्षेत्र में कई मल्ल युद्ध किए गए। मल्ल युद्ध को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है। भूतेश्वर अखाड़े को लेकर ऊर्जा मंत्री ने पहलवानों से बात की। वही पहलवानों ने मंत्री से जिम एवं मैच हॉल की मांग की। ऊर्जा मंत्री ने जल्द ही अखाड़े पर पहलवानों के सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दीया है। उन्होंने कहा की बृज के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS