अपनी इन मांगों को लेकर टिकैत गुट ने किया प्रदर्शन
#Taikait grup ne #In mango ke sath #kiya #pardarshan
ललितपुर प्रदेश सरकार की नीतियों से परेशान किसानों के धरना प्रदर्शन करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । हाल ही में जिला मुख्यालय पर किसान संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री को संबोधित कर डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे उनके समक्ष रखी। किसानों के आंदोलन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा। जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर सूबे के किसानों के साथ जमकर धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अन्य किसान संगठनों ने भी उनका साथ दिया। हालांकि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए कई किसान संगठनों ने इस आंदोलन से अपना नाम वापस ले लिया था और घटना पर खेद जताया था ।