With smartphones now a common device and the advent of various payment modes through apps, cybercriminals are finding new ways to cheat users. In a new method of cheating, criminals are creating fake quick response (QR) codes to dupe people and steal their money.
आजकल डिजीटल का दौर कॉफी तेज़ी से बड़ रहा है. उसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड भी बड़ रहे है. फोन कॉल, मैसेज में लिंक भेजना जैसे सब साइबर फ्रॉड करने वालों के लिए ये तरीके अब पुराने हो गए हैं. अब वो किसी के पास सिर्फ एक QR कोड भेज कर लाखों का चूना लगा रहे हैं. इसलिए आज हम आपको ये बताने जा रहे है कि QR Code फ्रॉड कैसे होता है और आप खुद को कैसे इससे बचा सकते हैं.
#QRcode #Onlinefraud #cybercrime