Aero India Show 2021: ये तस्वीरें भारती की सैन्य ताकत को दिखाती हैं.... एशिया के सबसे बड़े एयरो-स्पेस और डिफेंस प्रदर्शनी 'एयरो इंडिया-2021' के जरिये दुनियाभर ने भारत की सैन्य शक्ति को निहारा.... यह शानदार शो 3 से शुरू हुआ है और 5 फरवरी तक चलेगा....आज इस शो का लास्ट डे है..... इस शो का मकसद लड़ाकू विमानों की क्षमता देखकर सौदा करना है।
#AeroIndiaShow2021 #IndianAirForce #IAF