The agitation of farmers against agricultural laws has been going on for the last two months. Thousands of farmers are converging on different boundaries of Delhi. On Saturday, February 6, once again farmers are going to jam all over the country. However, this time there will be no traffic jam in Delhi. Overall, preparations are being made to make the movement nationwide. So hear from the farmer leaders, what is their plan.
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन पिछले करीब दो महीनों से जारी है. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान जुटे हुए हैं. शनिवार यानी 6 फरवरी को एक बार फिर किसान देशभर में चक्का जाम करने जा रहे हैं. हालांकि इस बार दिल्ली में चक्का जाम नहीं किया जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो आंदोलन को देशव्यापी बनाने की तैयारी की जा रही है. तो आप ही किसान नेताओं से सुन लीजिए उनका प्लान क्या है. ?
#KisanChakkaJam #FarmerProtest #oneindiahindi