Allrounder Axar Patel was on Friday ruled out of the first Test between India and England in Chennai after complaining of pain in his left knee during an optional training session. In his place, BCCI has added the spin duo of Shahbaz Nadeem and Rahul Chahar into the squad for the series opener.
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। सीरीज के पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा था कि चेन्नई में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल टेस्ट डेब्यू करेंगे।
#AxarPatel #IndiaVsEngland #RahulChahar