Delhi में 5 February से 9th और 11th Class के लिए School खोले जाएंगे। साथ ही College, डिग्री या डिप्लोमा को भी खोलने की घोषणा की गई है। Delhi Government ने अधिकारियों को कोरोना से सभी Students की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं School जाने वाले छात्रों के लिए भी कुछ नियम तय किए गए हैं।