India vs England: Zak Crawley out of first two Test due to wrist injury | Oneindia Sports

Views 50


England opener Zak Crawley was on Thursday ruled out of the first two Test matches against India after sustaining a freak wrist injury on his 23rd birthday.Crawley, who turned 23 on Wednesday, had slipped on the marble floor of the Chepauk dressing room, thereby injuring his wrist.

मेहमान टीम इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच शुक्रवार पांच फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले मेहमान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड की टीम को ओपनर बैट्सैन जैक क्राउले रूप में बड़ा झटका लगा है, जो चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। उनको बुधवार को कलाई में चोट लगी थी। पिछली रात के स्कैन के परिणामों के बाद इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैक क्राउले को भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।

#IndiavsEngland #ZakCrawley #TestSeries

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS