सुबह- शाम सर्द हवाएं और दिन में धूप के बावजूद तापमान पिछले तीन दिन से बढ रहा था। मौसम विभाग ने 4 और 5 फरवरी को बारिश की चेतावनी जारी की थी। जो कि आज सही साबित हुई। मेरठ और आसपास के जिलों में आज तड़के हुई बारिश और हल्की ओलावृष्टि से तापमान काफी नीचे आ गया। दो तीन दिन से चल ऐसे मौसम में आज गुरूवार को बदलाव हुआ। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। हालांकि हवा की रफ्तार अन्य दिनों से कम थी। दोपहर में सूर्य देव के दर्शन नहीं होने की उम्मीद है। वहीं अभी 24 घंटे के भीतर बारिश की संभावना और प्रबल है। काले बादलों ने सूर्य को अपने आगोश में छिपा लिया है। जिसके चलते धूप के दर्शन आज नहीं हुए। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो कि आम दिनों से दो डिग्री कम बताया जा रहा है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे। वेलेंटाइन डे की शुरूआत से पहले यानी 7 फरवरी को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम के इस बदलाव से आज गुरूवार को सर्दी कुछ अधिक महसूस की गई। जबकि सोमवार को धूप निकलने के बाद भी सर्दी से राहत नहीं मिली। सुबह से ही सर्द हवाएं चलती रहीं थीं। दोपहर में धूप तेज हुई, तीन बजे बादल छा गए। शाम को सर्द हवा तेज हो गई। ऐसे में न्यूनतम तापमान में गिरावट और आद्रता 100 फीसद तक पहुंचने से गलन भरी सर्दी में लोग ठिठुरते रहे। इससे न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 7 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 19 डिग्री दर्ज किया गया।
बीमारी का मौसम, अस्पतालों में लगी कतार सर्दी, धूप और बारिश। यह मौसम बीमारी वाला है। इससे सरकारी और निजी अस्पतालों में सर्दी- जुकाम, बुखार के साथ अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इस मौसम में बच्चे और बुजुर्गों में बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast
इस मौसम में इन्फ्लूएंजा वायरस लोगों को चपेट में ले रहा है। इससे बच्चों को सर्दी-जुकाम और तेज बुखार आ रहा है। बुजुर्ग भी वायरस संक्रमण से बुखार की चपेट में आ रहे हैं। अस्थमा और सीओपीडी के मरीजों की सांस उखडऩे पर गंभीर हालत में भर्ती कराना पड़ रहा है।
#Cold #Temprature #Meerut