Tiger Shroff, the new action and dancing king of Bollywood, blows people's senses with his new tricks. The actor's videos are viral on social media. Tiger Shroff sometimes shares his dance among stunt video fans. Recently, Tiger Shroff has shared a video from his official Instagram account in which he is seen performing the most dangerous stunts ever. And Tiger's fans are watching this video again and again and giving reactions.
बॉलीवुड के नए एक्शन और डांसिंग किंग टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने नए-नए करतबों से लोगों के होश उड़ा देते हैं. आए दिन एक्टर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) कभी अपने डांस तो कभी स्टंट वीडियो फैन्स के बीच शेयर करते हैं. हाल ही में टाइगर (Tiger Shroff) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. और टाइगर के फैन्स इश वीडियो को बार- बार देख रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं.
#Tigershroff #Stunt #Viralvideo