Farmers are on the borders of Delhi against the new agricultural laws. The farmers' movement has been going on for the last two months. This movement is being led by Rakesh Tikait, a prominent farmer leader of the Indian Farmers Union. Meanwhile, BJP MLA Nandkishore Gurjar has given a controversial statement regarding Rakesh Tikait. He told the media that Rakesh Tikait is not a big farmer and he goes anywhere for 2000 rupees.
नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं.पिछले दो महीने से किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राकेश टिकैत उनसे बड़े किसान नहीं हैं और वे 2000 रुपये के लिए कहीं भी चले जाते हैं।
#RakeshTikait #FarmerProtest #NandKishoreGurjar