भारत कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संकल्पबद्ध है और देश भर में कोरोना की वैक्सिन को लेकर भी जमकर उत्साह और देश भर के लोगों को वैक्सिन लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, भारत ने इस दौरान वैक्सिन दूसरे देशों में भी भेजना शुरू कर दिया है, इसी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोरोना वैक्सीन को दक्षिण अफ्रीका पहुंचाने के लिए भारत का आभार जताया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीटरसन के भारत के प्रति अपार स्नेह जताने पर खुशी जताई। हालांकि, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी से रिहाना के ट्वीट का भी रिप्लाई करने की मांग की गई।
Prime Minister Narendra Modi, taking to social media, thanked former England captain Kevin Pietersen for his affection towards India on Wednesday.After S. Jaishankar, the External Affairs Minister of India, had tweeted a picture of a flight carrying India-made COVID-19 vaccines to Johannesburg on Monday, Pietersen lauded the nation’s efforts.
#PMModi#KevinPietersen #COVID-19vaccines