International pop star Rihanna drew attention after she reacted to a news report about the ongoing farmers’ protest in India. She tweeted, “Why aren’t we talking about this? #FarmersProtest.” Her tweet was widely shared on social media. If you are wondering who is Rihanna,Watch this video.
किसान आंदोलन के सपोर्ट में हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना का ट्वीट वायरल हो गया है। रिहाना ने सरकार की तरफ से इंटरनेट बंद किए जाने के मामले को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' रिहाना के इस ट्वीट के बाद किसानों के आंदोलन को ग्लोबल सपोर्ट मिलना शुरू हो गया और ग्रेटा थनबर्ग जैसी दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने इसे लेकर ट्वीट कर डाले। वैसे रिहाना के बारे में लोग कम ही जानते है तो चलिए आपको बताते है रिहाना के बारे में खास बातें।
#rihanna #farmersprotest #hollywood