प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हज़ारों लोगों को मिल चुका है। ग़रीब लोगों को आवास योजना का लाभ मिलने से लोगों के चेहरे खिल रहे है। जिले में मार्च तक 15804 परिवारों को मकान देने का काम पूरा किया जायेगा। डूडा के परियोजना अधिकारी रमेश कौशिक ने कहा की प्रधानमंत्री के सामने को साकार करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना भी है। इस योजना के तहत देशभर में असहाय और गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लाखों लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। वही मथुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हजारों लोगों तक पहुंच रहा है। मथुरा का डूडा विभाग लोगों तक आवास योजना के लाभ को पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश में लगा है अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लोगों को मिले भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। वही डूडा के परियोजना अधिकारी रमेश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 लाख 50 हज़ार रुपए का अनुदान मकान बनाने के लिए दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ लोग ले रहे हैं। जिले में 35370 मकान स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 21912 मकानों की पहली जियो टैग कंप्लीट हो चुकी है। 17228 मकानों का पहला भुगतान लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है।
डूडा अधिकारी ने बताया कि 14568 मकानों की दूसरी जियो टैग किस्त जमा हो गई है। जिले में 9785 लेंटर जियो टैग और 9702 छत की जियो टैग विभाग के द्वारा कंप्लीट कर ली गई है। 5856 मकान कंप्लीट हो चुके हैं जिनकी तीसरी किस्त लाभार्थी के खाते में डाल दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 5661 मकान पूरी तरह से बनकर कंप्लीट हो गए हैं और हम लोगों को मार्च तक 15804 मकान कंप्लीट कर शासन को रिपोर्ट भेजनी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर कोई भी आपसे पैसे की माँग करता है तो तुरंत विभाग को सूचित करें। उन्होंने बताया की किसी भी कर्मचारी को मकान के नाम से पैसे देने की जरुरत नहीं है। कोई भी कर्मचारी पैसे माँगता है तो उसके ख़िलाफ़ कार्यवाई अम्ल में लायी जाएगी।