Joe Root reveals his game plan ahead of Chennai test against India| Oneindia Sports

Views 35

England captain Joe Root is set to add another feather to his cap as he gets ready to play his 100th Test match for his country in the upcoming match against India in Chennai on February 5. Incidentally, Root had made his Test debut against India in Nagpur in 2012 and played his 50th match against the same opposition in Vizag just 4 years later. Root is the 15th-most capped player for England. "It's great to come full circle and be back here [in India]. The way it started on that first tour in 2012, it was a real eye-opener for me, learning to play spin, playing with some great players and strong opposition.

पांच फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरिज शुरू हो रही है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इसके बाद लिमिटेड ओवर की सीरिज भी खेली जाएगी. बहरहाल, भारत और इंग्लैंड का तो पहला टेस्ट मैच होगा. पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का ये 100वां टेस्ट मैच होगा. ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान के लिए ये मैच काफी यादगार होने वाला है. चाहेंगे कि इसे और यादगार बनाया जाए, पर मुकाबला जीतकर. चेन्नई टेस्ट मैच से पहले जो रूट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मैच को लेकर प्लान के बारे में बात की है. रूट ने कहा, ''आमतौर पर सीम के खिलाफ खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों को धैर्य से खेलना होगा. आपको यह स्वीकार करना होगा कि गेंद टर्न करेगी और आपके बल्ले को चकमा देगी. आप एक दो मौकों पर गलती कर सकते हैं, लेकिन आपको शांत रहना होगा, आपको यह देखना होगा कि आप कहां रन बना रहे हैं और कहां चौके लगा रहे हैं.''

#JoeRoot #Chennai #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS