फर्रुखाबाद सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कायमगंज का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुन सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।
आमजनमानस को तहसील दिवस में न्याय दिलाने निकले जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कायमगंज तहसील पहुंचे। जहां उन्होने तहसील दिवस में आये फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को गहनता से सुन सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवस में आये फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए,जिससे कोई फरियादी तहसील दिवस में निराशाजनक वापस न जा पाये एंव फरियादियों की शिकायतों के समाधान में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। निस्तारण अधिकार क्षेत्र में न होने पर शिकायत कर्ता को सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि शिकायत कर्ता बार-बार शिकायत न करें और शिकायतों की संख्या में कमी लाई जा सके।एसिड अटैक पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाई आवास के लिए गुहार
संपूर्ण समाधान दिवस में आज क्षेत्र के ही गांव कुबेरपुर निवासी एसिड अटैक पीड़िता फरहा खान ने पीएम आवास को लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि 11 फरवरी 2011 को उसके ऊपर तेजाब से हमला हुआ था ।जो हमला उसके पति ने किया था। जिसमें उसकी एक आंख चली गई है ।और दूसरी आंख से भी बहुत कम दिखाई देता है। उसने कहा है कि उसका घर चारों तरफ से टूटा हुआ है। जिसको ग्राम प्रधान ने भी देखा है। घर टूटा होने के कारण जानवर आदि घुस आते हैं। पीड़िता के अनुसार वह लगभग 10 साल से आवास के लिए उच्चाधिकारियों के कई बार चक्कर लगा चुकी है । हालांकि कई बार होता अधिकारी भी उसके घर पर गए ।और घर बनवाने को आश्वासन भी दिया ।लेकिन अभी तक उसे आवास नहीं मिला है।