मेरठ सहित वेस्ट में भारी ओला वृष्टि का अलर्ट

Patrika 2021-02-03

Views 17

हिमाचल और काश्मीर की घाटी के ऊपर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी भारत खासकर पश्चिम उप्र के मेरठ,मुजफ्फरनगर, बिजनौर,सहारनपुर और शामली में जबरदस्त ओलावृष्टि और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आने वाले 24 घंटे में मौसम जबरदस्त तरीके से पलटी मार सकता है। मोदीपुरम कृषि अनुसंधान संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि आने वाले 24 से 48 घंटे में बारिश के आसार बन रहे हैं। ओले भी गिर सकते हैं। वहीं मंगलवार को तापमान 25 डिग्री को पार कर गया।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

मौसम के बदलाव से आज सुबह से ही दिन गर्म है। सूरज ढलने के बाद सर्दी का असर बढ़ रहा है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 92 व न्यूनतम 32 प्रतिशत दर्ज की गई।
एक दिन पहले की अपेक्षा दिन के तापमान में 2.1 डिग्री व रात के तापमान में 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार 4 और 5 फरवरी को आंधी-ओले और बारिश के आसार हैं।
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि करीब डेढ़ से पौने दो माह बाद मंगलवार को दिन में मौसम बदला हुआ था।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन. सुभाष का कहना है कि इस सीजन में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय होने से ठंड का असर बना है। आगे पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने से सर्दी का समय बढ़ सकता है। हालांकि बारिश और सर्दी से गेहूं की फसल को काफी लाभ मिलेगा। मेरठ में इस समय एक्यूआई 250 के आसपास है। जबकि अन्य जनपदों का एक्यूआई 300 से नीचे नहीं आ रहा है। बारिश होने के बाद ही एक्यूआई में सुधार आएगा। हापुड का एक्यूआई 330, गाजियाबाद 395, शामली 290 व मुजफ्फरनगर का 310 है।
#Cold #Temprature #Meerut

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS